During one of the matches in the ongoing tour, Virat and Kane were seen, sitting on the sidelines and having a deep interaction. Soon after, the netizens marked it as a ‘Spirit of Cricket’ moment. And New Zealand won’t be any different, but the difference would be there won’t be any spite. That’s one reason why I can sit with Kane on the boundary line and have a conversation mid-game about life and not cricket,”Kohli added.
न्यूजीलैंड की टीम शायद एकमात्र ऐसी टीम होगी, जिसे विपक्षी टीम भी बहुत सम्मान देती है. इसके पीछे की वजह खिलाड़ियों का व्यवहार है. आमतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कम ही मौकों पर स्लेज करते हुए देखे जाते हैं. कीवी टीम हमेशा खेल भावना को सबसे ऊपर रखती है. यही वजह है कि कप्तान विराट कोहली हमेशा न्यूजीलैंड की तारीफ़ करते रहे हैं. न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के अच्छे स्वभाव से प्रभावित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर उनकी टीम को आईसीसी का नंबर एक स्थान किसी टीम के साथ साझा करना पड़ा तो वह कीवी टीम होगी. कोहली ने कहा, 'हमने अभी दो देशों के बीच परस्पर प्रेरणा और सम्मान को लेकर कुछ शब्द सुने और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. मेरा मानना है कि यदि हमें किसी टीम के साथ अपना नंबर एक स्थान साझा करना पड़ा तो वह न्यूजीलैंड होगी.'
#KaneWilliamson #ViratKohli #INDvsNZ